लंदन, 7 अप्रैल (एजेंसी)जोस बटलर के पिछले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंगलैंड के लचर प्रदर्शन को देखते हुए कप्तानी छोड़ने के बाद हैरी ब्रूक को सोमवार को देश की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। ब्रूक को पिछले साल की आईपीएल नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने अनुबंधित किया था, लेकिन इंगलैंड के अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वह आईपीएल 2025 से हट गए थे। बाद में उन पर लीग में खेलने से दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। 26 साल के ब्रूक जनवरी 2022 में पदार्पण के बाद से इंगलैंड की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। पिछले एक साल से वह एकदिवसीय और टी20 दोनों टीम में उपकप्तान के रूप में खेल रहे थे। ब्रूक ने पिछले साल सितंबर में बटलर की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी इंगलैंड की कप्तानी की थी। इंगलैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा जारी बयान में ब्रूक ने कहा, ‘इंगलैंड के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में नामित होना बेहद सम्मान की बात है। जब से मैं व्हार्फडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलता था तब से मैं यॉर्कशर का प्रतिनिधित्व करने, इंगलैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था। अब यह मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'