एथलेटिक्स मीट में हरप्रीत कौर ने जीते मैडल
पिंजौर, 9 मार्च (निस)
एथलेटिक्स मीट में अब तक कई प्रतियोगिताएं जीत कर कई गोल्ड मैडल, सिल्वर मेडल, ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त करने वाली हरप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी तमन्ना भविष्य में देश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करना है।
हरप्रीत कौर संत निरंकारी सत्संग भवन में रहने वाली सेवादार की बेटी हैं। हरप्रीत ने कहा कि वह 10वीं कक्षा से लगातार खेलों में भाग ले रही हैं और उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है। अभी तक उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किए हैं। इस समय वह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर 11 चंडीगढ़ में पढ़ती हैं। गत सप्ताह हुई एथलीट मीट में भी हरप्रीत ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए और 5 ट्रॉफियां प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।