For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरपाल चीमा ने किया पीएयू स्पीड ब्रीडिंग अनुसंधान सुविधा का उद्घाटन

08:02 AM Jan 09, 2024 IST
हरपाल चीमा ने किया पीएयू स्पीड ब्रीडिंग अनुसंधान सुविधा का उद्घाटन
Advertisement

लुधियाना, 8 जनवरी (निस)
पंजाब के वित्त, योजना, उत्पाद एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की कृषि अनुसंधान की मुख्य कड़ी के रूप में जानी जाने वाली नयी विधि गति प्रजनन (स्पीड ब्रीडिंग) अनुसंधान सुविधा का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. सतबीर सिंह गोसल, गुरु अंगद देव वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. इंदरजीत सिंह के अलावा गुरप्रीत बस्सी, दलजीत सिंह ग्रेवाल और राजिंदरपाल कौर छीना (तीनों विधायक) विशेष रूप से उपस्थित थे।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि फसल चक्र पर तेजी से शोध की स्पीड ब्रीडिंग तकनीक फसल प्रजनन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण युग साबित होगी। चीमा ने पीएयू में एक्सेल ब्रीड की स्थापना की। उन्होंने कहा कि समय की मांग के अनुरूप यह पद्धति शोध एवं कार्यान्वयन का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने कृषि खोजकर्ताओं, नीति निर्माताओं और कृषक समुदाय से जुड़े लोगों से पंजाब की कृषि को पुनर्जीवित करने के लिए संयुक्त प्रयास करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि बाजार से जुड़े पक्षों को जागरूक करना, किसानों को सरकारी योजनाओं और ऋण योजनाओं के बारे में जागरूक करना समय की मांग है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement