पटियाला की हरनूर को मिला कांस्य
09:47 AM Jul 24, 2024 IST
Advertisement
पटियाला, 23 जुलाई (ट्रिन्यू)
पटियाला की युवा जूडो खिलाड़ी हरनूर कौर नागरा ने नई दिल्ली के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम में एशियाई जूडो चैंपियनशिप और अन्य अंतर्राराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये कैडेट एंड जूनियर 2024-25 ट्रायल में 70 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। हरनूर फिलहाल साई के एसटीसी पेड्डम गोवा में अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने अपने कोच साई एसटीसी पेडड्म की कुलविंदर कौर और पटियाला के थेड़ी क्लब के सुरजीत सिंह वालिया का आभार जताया है।
Advertisement
Advertisement