For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरनामपुरा स्कूल एनएमएमएस परीक्षा में जिले में किया टॉप

08:57 AM Mar 06, 2024 IST
हरनामपुरा स्कूल एनएमएमएस परीक्षा में जिले में किया टॉप
नरवाना में एनएमएमएस परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले हरनामपुरा स्कूल के विद्यार्थी। -निस
Advertisement

नरवाना, 5 मार्च (निस)
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरनामपुरा के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। विद्यालय ने गुणवत्ता एवं संख्यात्मक आधार पर जिले में सर्वाधिक 10 विद्यार्थियों ने यह छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की। हरनामपुरा स्कूल के छात्र गुरदयाल 119 अंक लेकर जिले में प्रथम, नवीन 118 अंक लेकर जिले में द्वितीय, नैतिक 114 अंक लेकर जिले में चतुर्थ व प्रिंस 110 अंक लेकर जिले में सातवें स्थान पर रहा। इनके अलावा आर्यन, विकास, आरती, महक, हरप्रीत कौर व नेहा ने परीक्षा उत्तीर्ण की। मुख्याध्यापक अनंतपाल नैन ने बताया कि जिले में 2000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 131 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया। सर्वाधिक छात्रवृत्ति प्राप्त करके विद्यालय ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन, सरपंच, एसएमसी प्रधान व एसएमसी सदस्यों ने स्टाफ सदस्यों और सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी।
इस अवसर पर अनन्तपाल नैन, महावीर सिंह, संदीप सांगवान, सुरेश कुमार, प्रेमचंद, देवेंद्र मोर, दिनेश कुमार, जसबीर सिंह, आशु आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement