For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में दिखा सद्भाव

10:35 AM Apr 22, 2024 IST
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में दिखा सद्भाव
कैथल में डा. सुशील गुप्ता को सम्मानित करते सभा के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

कैथल, 21 अप्रैल (हप्र)
एसएस जैन सभा चन्दाना गेट द्वारा रविवार को भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में युवा प्रेरिका जैन साध्वी डॉ. शिव प्रज्ञा जी महाराज के सान्निध्य व साध्वी श्री खुशी जी महाराज की प्रेरणा से श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में महावीर जन्म महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य लोगों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने पहुंच कर भगवान महावीर की अराधना की और उनके दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला पहुंचे।
उन्होंने अपने संदेश में सभी का आह्वान किया कि वे भगवान महावीर के सामाजिक सद्भाव का पालन करें। पूर्व राज्य सभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने भगवान महावीर के प्रेम, करुणा, अंहिसा, सहअस्तित्व, शांति, सद्भाव जैसे विचारों को अपनाने की अपील की व सभी को महावीर जन्म कल्याणक दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में साध्वी युवा प्रेरिका डा. शिव प्रज्ञा व प्रेरणा ने भगवान महावीर के संदेश का बारीकि से ज्ञान दिया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसएस सभा की ओर से डा. वरुण जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक टोहाना निशान सिंह, पूर्व लोकसभा सांसद नवीन जिंदल के प्रतिनिधि के तौर पर उनके भाई जगदीश जिंदल, नगर परिषद अध्यक्षा सुरभि गर्ग, नगर परिषद टोहाना के प्रधान नरेश बंसल, आदित्य सुरजेवाला सहित आरकेएसडी कॉलेज के प्रधान अश्वनी शोरेवाला, पूर्व प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, महेश जैन टोहाना व दीपक गोयल टोहाना सहित जैन सभा से जुड़े लोग पहुंचे।
सभा के प्रधान नरेश जैन, उपप्रधान सतपाल जैन, प्रवीण जैन, दीपक जैन, सुरेंदर जैन, सतीश जैन, रमेश जैन, मुकेश जैन, नवीन जैन, सुनील जैन, अनिल जैन, अनिल सिंगला, राजीव जैन, सतीश जैन बाबा लादना वाले, विनोद जैन, भोला रबारी, तिलक गुलाटी, रमेश मित्तल, बाबु राम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement