For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरमनप्रीत और ऋचा का अर्धशतक, भारत ने यूएई को हराया

06:47 AM Jul 22, 2024 IST
हरमनप्रीत और ऋचा का अर्धशतक  भारत ने यूएई को हराया
दाम्बुला में मैच के दौरान रविवार को रन लेने के लिए भागतीं ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर। - प्रेट्र
Advertisement

दाम्बुला (एजेंसी) : गत चैंपियन भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64) के अर्धशतकों के बाद कसी गेंदबाजी से रविवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 78 रन से शिकस्त दी। सात बार की चैम्पियन भारत ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था और अब लगातार दूसरी जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है। दो जीत से भारत ग्रुप ए में चार अंक से शीर्ष स्थान पर है। भारत अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में मंगलवार को नेपाल से भिड़ेगा। ऋचा ने यूएई की कप्तान ईशा ओझा पर चार चौके जड़कर 18 रन जुटाये। हरमनप्रीत ने 18वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऋचा ने महज 26 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अंतिम ओवर में पांच चौके से 20 रन जोड़े।

Advertisement

Advertisement
Advertisement