मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरीश रावत आवाज का नमूना देने के लिए तलब

07:28 AM Jul 01, 2023 IST

देहरादून, 30 जून (एजेंसी)
सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को 2016 के स्टिंग ऑपरेशन मामले में नोटिस जारी करके उनसे 4 जुलाई को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने और अपनी आवाज का नमूना देने को कहा है। सीबीआई के अधिकारी बृहस्पतिवार की सुबह रावत के घर नोटिस की तामील कराने पहुंचे थे, लेकिन उस वक्त कांग्रेस नेता वहां नहीं थे। रावत देर दिन में घर लौटे जिसके बाद उन्हें यह नोटिस दिया गया।
सीबीआई की नोटिस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका और उनकी पार्टी का ‘इस षड्यंत्रकारी स्टिंग ऑपेरशन' से 2016-17 में जितना नुकसान हो सकता था, पहले ही हो चुका है। ‘मैं इस उम्मीद में किसी भी प्रकार का उत्पीड़न सहने को तैयार हूं कि एक दिन कानून हमारे साथ खड़ा होगा और सच्चाई सामने आएगी।'
2016 में तत्कालीन कांग्रेस विधायकों ने हरीश रावत सरकार के खिलाफ विद्रोह करके भाजपा से हाथ मिला लिया था, जिसके बाद यह स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था। जिसमें सरकार बचाने के लिए रावत कथित तौर पर सौदा करते दिखाई दिए थे। वीडियो सामने आने के बाद पहले से अस्थिर प्रदेश की राजनीति में फिर हड़कंप मच गया था। अंतत: प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
नमूना