मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरीश रावत को ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान तेजाब हमले की आशंका

06:42 AM Sep 05, 2021 IST

देहरादून, 4 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आशंका जताई है कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित पार्टी के प्रचार अभियान को बाधित करने की साजिश के तहत पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान तेजाबी हमला हो सकता है। खटीमा से पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाए जाने से एक दिन पहले रावत ने ट्वीट किया कि उन्हें दो सूत्रों से एक चिंताजनक सूचना मिली है। रावत ने कहा, ‘राजनीतिक या वैचारिक प्रतिद्वंद्विता ठीक है, प्रदर्शन के मामले में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ठीक है। लेकिन यदि आप किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को निशाना बनाते हो या कुछ छात्रों को स्याही में मिला तेजाब फेंकने के लिए भड़काते हो तो यह उत्तराखंड की राजनीति पर एक कलंक होगा।’ उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘यदि ऐसा होता है तो आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके पीछे कौन सी पार्टी है।’ उत्तराखंड में पार्टी की प्रचार समिति के प्रमुख रावत ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा कि इस तरह के हमले में किन नेताओं को निशाना बनाया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आशंका,तेजाबदौरानपरिवर्तनयात्रा