मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरीश खुराना फिर बने कांशीगिरी मंदिर के प्रधान

11:03 AM Dec 11, 2023 IST

पानीपत (वाप्र) : सनौली रोड स्थित श्री सिद्ध बाबा कांशीगिरी मंदिर की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। इस चुनाव में हरीश खुराना को लगातार दूसरी बार प्रधान चुन लिया गया। चुनावी बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ से हुई। सबसे पहले दो वर्ष की आय-व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष कृष्ण आर्य ने रखा। मंदिर कमेटी के सरपरस्त प्रेम सचदेवा की अध्यक्षता में सलेक्शन कमेटी का गठन किया गया। सभी ने सर्वसम्मति से दो साल के लिए दोबारा हरीश खुराना को प्रधान चुन लिया। इसके अतिरिक्त मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों में कार्यकारी अध्यक्ष पूरन बजाज, महासचिव मदन खट्टर, कोषाध्यक्ष कृष्ण आर्य को बनाया गया। नवनिर्वाचित प्रधान हरीश खुराना ने दोबारा जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि मंदिर के बाकी कार्यों के जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल सेठी, योगराज आर्य, किशोर ग्रोवर, सरला ग्रोवर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement