मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हरिपुर आंगनवाड़ी केंद्र गिरने के कगार पर

08:11 AM Aug 20, 2024 IST
दून विधानसभा की ग्राम पंचायत सूरजपुर के हरिपुर आंगनवाड़ी केंद्र की खस्ताहालत बयां करता चित्र।-निस

बीबीएन (निस) : दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल हरिपुर में पिछले कई दशकों से आंगनवाड़ी केंद्र को अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है। कई सरकारें आईं और गईं, मगर किसी ने सुध नहीं ली। हरिपुर गांव के समाजसेवी नंद लाल कौंडल ने बताया कि वर्षों पुरानी इस आंगनवाड़ी का आज तक अपना कोई भवन नहीं है। मजबूरन यह आंगनवाड़ी पंचायत के टूटे फूटे जंजघर में चल रही है। इस आंगनवाड़ी केंद्र से 46 नन्हे बच्चों को पोषण सामग्री वितरित की जाती है तथा स्थानीय लोगों के बच्चे भी इस केंद्र में आते हैं। उन्होंने बताया कि इस पुराने भवन के साथ बड़ा लहासा आ गया है, जिस कारण यह भवन कभी भी गिर सकता है। इसकी सूचना पंचायत को दी जा चुकी है। यहां पंचायत की दुकानें भी हैं। इन सभी के गिरने का खतरा बना हुआ है तथा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। महलोग विकास मंच के उपाध्यक्ष खुर्मिन्दर सिसोदिया, रविन्द्र शर्मा, हरिपुर विकास समिति के अध्यक्ष ललित कुमार व महासचिव प्रीतपाल प्रदीप ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र की सुध ली जाए तथा इसके लिए सुरक्षित जगह और भवन बनाने हेतु बजट का प्रावधान किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement