मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पीड चेस चैम्पियनशिप के फाइनल में हारीं हरिका

07:47 AM Nov 24, 2023 IST

चेन्नई, 23 नवंबर (एजेंसी)
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका जूलियस बायर वुमैन्स ऑनलाइन स्पीड चेस चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में चीन की जीएम होऊ यिफान से 11-15 से हार गयीं। होऊ को खिताब जीतने के लिए 10,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली जबकि हरिका को 4,230.77 डॉलर की राशि प्राप्त हुई। हरिका ने फाइनल मुकाबले के बाद कहा, ‘मैं आज अच्छा नहीं खेल सकी। मुझे लगता है कि लगातार मैच खेलने का असर पड़ा है। यह वास्तव में थकाने वाला था।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरे पसंदीदा टूर्नामेंट में से एक है जो अपने ही देश में हो रहा है। आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह के मैच खेल सकते हो जिसमें शानदार पुरस्कार राशि भी मिलती है। मैं अगले साल फिर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहूंगी।’ हरिका ने सेमीफाइनल में ग्रैंडमास्टर (जीएम) कैटरिना लाग्नो को 12-10 से हराया था।

Advertisement

Advertisement