हार्डवेयर एंड मैन्यूफैक्चरर्स ने उठाया जीएसटी का मुद्दा
करनाल (हप्र)
करनाल हार्डवेयर एंड मैन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन की जरनल बॉडी की बैठक एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी और पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। इनमें प्रधान विपिन आहुजा, सचिव प्रवीन गर्ग, कोषाध्यक्ष रोशन कंसल पूर्व प्रधान राजेंद्र छाबड़ा शामिल हैं। प्रधान विपिन आहुजा ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। सदस्यों ने नये पदाधिकारियों का स्वागत किया। सचिव प्रवीण गर्ग ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा समय समय पर समास्याओं को सरकार के समक्ष उठाया जाता रहेगा। बैठक में जीएसटी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि कुछ समान पर जीएसटी कम करने से उन्हें राहत मिलेगी। तय किया गया कि इस संबंध में सरकार से मिलेंगे। बैठक में सदस्य कंवल प्रीत सिंह, दर्शन मदान, सुरेंद्र आर्य, दिनेश मदान, अनुराग, मेवा सिंह दीपक वोहरा तथा अन्य अनुराग खन्ना, राजीव भूटानी, विकास अग्रवाल, इंदर मिगलानी अनिल भाटिया, मुनीश भाटिया मौजूद थे।