मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हार्दिक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकाड‍्र्स में दर्ज

08:01 AM Jan 19, 2025 IST
भिवानी स्थित हलवासिया विद्या विहार के छात्र हार्दिक का स्वागत करते स्टाफ सदस्य। -हप्र

भिवानी (हप्र)

Advertisement

स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के छात्र हार्दिक ने दैनिक व्यायाम दिनचर्या के रूप में स्टेडियम ट्रैक पर अधिकतम दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया। छात्र ने 12 वर्ष 7 महीने और 6 दिन की उम्र में ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में ट्रैक पर 15 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे 18 मिनट और 39 सेकंड में पूरी की। इसकी पुष्टि 17 दिसंबर, 2024 को हुई। पिछले 2 वर्षों से भी अधिक समय से छात्र अपने विद्यालय में अभ्यास कर रहा है। शानदार मेहनत के फलस्वरूप हार्दिक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकाड‍्र्स में शामिल किया गया तथा साथ में मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय पधारने पर विद्यालय प्रशासक द्वारा छात्र हार्दिक को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने हार्दिक को बधाई देते हुए उसके शानदार प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की।

Advertisement
Advertisement