हरदीप बावा ने नशा निवारण की दिलाई शपथ
बीबीएन, 15 नवंबर (निस)
नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत मस्तानपुरा में आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या वाले सोलन ज़िला की 9 ग्राम पंचायतों के 10 गांबों को सम्मिलित किया गया। नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने गुरू नानक देव जयंती तथा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इन महान विभूतियों के उपदेशों से सीख लेकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए यथासम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा । हरदीप सिंह बावा द्वारा इस अवसर पर स्वच्छता तथा नशा निवारण पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। हरदीप सिंह बावा ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को सम्मानित किया। जनजातीय गौरव दिवस विषय पर चित्रकला तथा नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मस्तानपुर के छात्रों ने भाग लिया । चित्रकला प्रतियोगिता चाहत प्रथम, आंचल भल्ला दूसरे तथा हरप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में महक प्रथम, गुरलीन कौर द्वितीय तथा अंजू तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लगभग 50 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा लगभग 45 नागरिकों ने अपनी आधार कार्ड अपडेट करवाएं।