सीएमओ कर रहे स्वास्थ्य ठेका कर्मियों को प्रताडि़त
पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र)
सीटू ने पंचकूला की सीएमओ पर स्वास्थ्य ठेका कर्मियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। शनिवार को स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की बैठक सीटू की जिला प्रधान रमा देवी की अध्यक्षता में सेक्टर 6 अस्पताल में हुई। इस मौके पर सीटू जिला सचिव लच्छी राम ने आरोप लगाया कि पंचकूला की सीएमओ चतुर्थ श्रेणी के वर्करों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही हैं और 22 वर्करों को तीन महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर यूनियन ने सीएमओ से बात करनी चाही तो उन्हें नोटिस देकर धमकाया जा रहा है कि तुम्हें ड्यूटी से निकाल दिया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ ने मोरनी की एक आशा वर्कर की भी सैलरी काट ली है। उन्होंने कहा कि इस बारे में डीजी हेल्थ को भी सूचना दी जा चुकी है। यदि समय रहते इसका समाधान नहीं हुआ और वर्करों की सैलरी नहीं मिली तो पंचकूला की आशा वर्कर सहित पूरे पंचकूला में सीटू के नेतृत्व में तमाम संगठन सीएमओ पंचकूला के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस पर मौके पर यूनियन सचिव सतीश कुमार सहित पूरी कमेटी मौजूद थी।