बाबा मस्तनाथ मठ में आज हरड पूजा
रोहतक, 8 जुलाई (हप्र)
श्री बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में 9 जुलाई को हरड पूजा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शामिल होंगे। मठ की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को महंत बालकनाथ योगी ने तैयारियों के संबंध में जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महंत बालकनाथ योगी ने बताया कि रविवार को सुबह दस बजे हरड पूजा की जाएगी। इस पूजा में महंत आदित्यनाथ योगी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
महंत बालकनाथ योगी ने बताया कि यह कार्यक्रम गुरु महाराज चांदनाथ योगी की स्मृति में आठ मान भंडारा लगाया जाता है। इसमें शंखडाल व देश मेला की तिथि सुनिश्चित करने के साथ घोषित की जाएगी।
उधर, जिलाधीश अजय कुमार ने धारा-144 के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के दौरा कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की परिधि में ड्रोन उड़ाने, ग्लाइडर्स व मानवरहित उड़ने वाली अन्य वस्तुओं, एरियल कवरेज, रिमोट नियंत्रित एयरक्राफ्टस, उड़ने वाले कैमरे, क्वाडकोपर, हैलीकैम के प्रयोग पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं।