For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आम आदमी की सहूलियत के लिए है हैप्पी कार्ड : कमल

08:29 AM Jun 08, 2024 IST
आम आदमी की सहूलियत के लिए है हैप्पी कार्ड   कमल
हिसार में शुक्रवार को जिला स्तरीय हैप्पी कार्ड वितरण समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता व अन्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 7 जून (हप्र)
राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय दर्शन के अनुरूप प्रदेश के अंत्योदय परिवारों के कल्याणार्थ निरंतर नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) योजना देश के किसी भी राज्य द्वारा शुरू की गई एक अनोखी योजना है, जहां आधुनिक तकनीक का उपयोग करके सबसे गरीब लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया गया है। यह योजना आम आदमी को सहूलियत देने के लिए शुरू की गई है। यह बात हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने हरियाणा रोडवेज डिपो हिसार की सेंट्रल वर्कशॉप में आयोजित जिला स्तरीय हैप्पी कार्ड वितरण समारोह के दौरान उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पात्र लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित कर लाभान्वित भी किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हैप्पी कार्ड की जागरूकता अभियान हेतु करनाल में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसका सीधा प्रसारण हिसार सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी किया गया।
डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि हरियाणा प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बसों में 100 प्रतिशत ई-टिकटिंग प्रणाली लागू की गई है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) नाम की योजना की शुरुआत करनाल में आयोजित अंत्योदय सम्मेलन के दौरान की गई थी। योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हर वर्ष 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए शुरू किया गया था, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि हैप्पी कार्ड योजना के तहत वे परिवार पात्र होंगे जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये या उससे कम है। योजना के तहत ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×