Happy Birthday Didi : कभी दूध बेचकर किया घर का गुजारा, राजनीति में कदम रखने से पहले किया ये काम, संघर्ष से भरा रहा जीवन
चंडीगढ़, 5 जनवरी (ट्रिन्यू)
Happy Birthday Didi : 'दीदी' के नाम से मशहूर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 70वां जन्मदिन मना रही है। 2011 से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो पहले कांग्रेस की सदस्य थीं और बाद में उन्होंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) की स्थापना की।
संसद के लिए सात बार चुनी गई
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले टीएमसी सुप्रीमो सात बार संसद के लिए चुनी जा चुकी हैं। राज्य विधानसभा में, वह भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। एक चित्रकार और कवि के रूप में, बनर्जी ने 2011 में राज्य में सीपीआई (एम) के 34 साल के शासन को समाप्त करने के बाद खुद को पश्चिम बंगाल में एक प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित किया।
1984 में बनी सबसे युवा सांसद
उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों में 42 में से 34 सीटों पर अपनी पार्टी को जीत दिलाई और 2016 के विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ सीएम के रूप में दूसरा कार्यकाल जीता। सीएम 15 साल की उम्र से ही राजनीति में शामिल हैं, जिसकी शुरुआत 1970 के दशक में कांग्रेस की छात्र शाखा से हुई थी। 1984 के आम विधानसभा चुनावों में सीपीएम के सोमनाथ चटर्जी को हराने के बाद वह प्रमुखता से उभरीं। इसी के साथ उन्होंने देश की सबसे युवा सांसद बनकर इतिहास रचा।
कभी दूध बेचकर किया घर का गुजारा
5 जनवरी, 1955 को कोलकाता में जन्मीं ममता ने बेहद गरीबी में अपना बचपन बिताया। पिता के निधन के बाद उन्होंने घर चलाने के लिए दूध बेचना शुरु किया। इसी के साथ वह अपनी शिक्षा पूरी करती रही और इस्लामिक इतिहास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की और बाद में कानून की डिग्री भी हासिल की।
हालांकि सियासत में कदम रखने से पहले उन्होंने बतौर स्टेनोग्राफर भी काम किया। इसके अलावा वह प्राथमिक विद्यालय के टीचर, एक निजी ट्यूटर और सेल्सगर्ल का काम भी कर चुकी हैं।