जन्माष्टमी पर शहरवासियों के लिए मांगी खुशियां
सोनीपत, 30 अगस्त (निस)
समाजसेवी ललित पंवार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शहरवासियों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आए। समाजसेवी ललित पंवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सेक्टर-15 पार्ट-4 महा कामेश्वर मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर-14, एसएसम हिंदू स्कूल में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन, सारंग रोड पार्क में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, विशाल नगर शिव मंदिर सहित शहर के अन्य स्थानों पर आयोजित भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शिरकत करने के उपरांत भक्तजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान समाजसेवी ललित पंवार काे प्रबंधक समितियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व फूलमालाओं के साथ सम्मानित किया गया। जनसेवा चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष ललित पंवार ने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार भगवान श्रीकृष्ण जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए शहर को प्रगति की तरफ ले जाने में अग्रसर हैं। इस दौरान मास्टर दुलीचंद, वार्ड-4 से त्रिभुवन कौशिक, दुलीचंद वत्स, सेवाराम अत्री, मेहर सिंह, दयानंद, अमिताभ राठौर, अर्चना, रवि, नरेश, अनिल सीटू, अंकेश राठी, देवेंद्र वर्मा, जोगिंद्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।