For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अहंकार मुक्ति से सुख

06:27 AM Sep 12, 2024 IST
अहंकार मुक्ति से सुख
Advertisement

एक बार अल्बर्ट आइंस्टाइन जीवन का सूत्र समझाते हुए बता रहे थे कि आप अपने अहंकार को कूड़ेदान में फेंक कर बिल्कुल ही बच्चे बन जाइए। आपकी रंगत लौट आएगी। आप पेन बनकर जिद्दी नहीं बनें। एक ‘पेन’ गलती कर सकता है। लेकिन एक ‘पेन्सिल’ गलती करके भी सीना चौड़ा करके खड़ी रह सकती है, क्योंकि उसके साथ गलती मिटाने को उसका दोस्त ‘रबड़’ जो होता है। चर्चा के दौरान एक युवक ने पूछा कि महोदय इंसान कितना भी अमीर क्यों न हो जाए, तकलीफ बेच नहीं सकता, सुकून खरीद नहीं सकता। उत्तर में आइंस्टाइन ने कहा, ‘यह एकदम दुरुस्त बात है। इसका उपाय यह है कि सुकून हमेशा आप और हम से ही मिलता है। ‘मैं’ इतना घातक है कि यह जीवन में किसी भी खुशी और आनंद को नहीं आने देता है।

Advertisement

प्रस्तुति : मुग्धा पांडे

Advertisement
Advertisement
Advertisement