मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हनुमान की भक्ति व शक्ति अतुलनीय और अनुकरणीय : मेयर

10:01 AM Apr 24, 2024 IST
सोनीपत में सिद्धपीठ चिंताहरण हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में हनुमान स्वरूप से आशीर्वाद लेते मेयर निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 23 अप्रैल (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने कहा कि हनुमान को श्री राम का परम भक्त माना जाता है। उनकी भक्ति व शक्ति अतुलनीय और अनुकरणीय है। श्री राम भक्त हनुमान चिरंजीवी हैं और उनकी भक्ति मात्र से लोगों के बड़े-बड़े संकट और दु:ख दूर हो जाते हैं। इसलिये हनुमान को संकट मोचक और कष्टभंजन भी कहा गया है। हनुमान जन्मोत्सव पर मेयर ने शहर में आयोजित दो दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया और शहरवासियों को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव की शुभकामनायें दी। उन्होंने ओल्ड महावीर कॉलोनी में सिद्धपीठ श्री लक्ष्मीनारायण बालाजी मंदिर में 34वें हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर बालाजी का आशीर्वाद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों के साथ बालाजी महाराज को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया और सबके कुशल मंगल की कामना की। इसके उपरांत मेयर हनुमान मंदिर छोटा गीता भवन, मॉडल टाउन पहुंचे जहा उन्होंने अन्य भक्तों के साथ मंदिर प्रांगण में चल रहे सुंदर कांड पाठ का श्रवण किया। साथ ही संकट मोचन मंदिर तिरंगा चौक ककरोई रोड, बालाजी मंदिर सिद्धार्थ एनक्लेव बहालगढ़ रोड, श्री हरि शरणाम संकीर्तन मंडल चावला कॉलोनी में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव में भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने मिशन चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, मोहन नगर, ओल्ड डीसी रोड दीपक मंदिर के पास, बीज मार्किट बस अड्डा रोड, गांधी चौक पर लगाए गए विभिन्न भंडारों में प्रसाद वितरित किया।
बाद में मेयर मदान दिल्ली रोड पर सिद्धपीठ चिंताहरण हनुमान मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान प्राकट्य उत्सव में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और श्री सिद्धपीठ चिंताहरण महावीर दल द्वारा निकाली जा रही हनुमान की भव्य शोभा यात्रा को शुरू करवाया। उन्होंने श्री सनातन धर्म सभा दुर्गा मंदिर मोहल्ला कलां में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव एवं हनुमंत कथा अमृत में भाग लिया। साथ ही श्री बाल हनुमान सेवा समिति 4 मरला, शांति नगर, शिव शक्ति मंदिर चावला कॉलोनी, श्री संकट मोचन हनुमान सभा ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, श्री हनुमान मंदिर अशोक नगर कच्चे क्वार्टर द्वारा आयोजित शोभा यात्राओं में हिस्सा लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement