For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हनुमान सेवा समिति ने लगाया शिविर, 150 यूनिट रक्त एकत्रित

10:04 AM Apr 24, 2024 IST
हनुमान सेवा समिति ने लगाया शिविर  150 यूनिट रक्त एकत्रित
जगाधरी में मंगलवार को आयोजित शिविर में रक्तदाता को बैज लगाते विश्वकर्मा समाज सभा के उपाध्यक्ष तिलकराज धीमान। - निस
Advertisement

जगाधरी, 23 अप्रैल (निस)
श्री हनुमान सेवा समिति जगाधरी द्वारा मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सबसे पहले हनुमान जी का चोला श्रृंगार अनिल अग्रवाल एवं हनुमान सेवा समिति की समस्त टीम द्वारा किया गया। उसके उपरांत एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। सिलाई कढ़ाई सेंटर की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम आयी छात्रा को मुख्य अतिथि डॉ. बीएस गाबा द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप मे सिलाई मशीन भेट की गयी। द्वितीय एवं तृतीय विजेता को भी सिलाई मशीन दी गई। इस अवसर डा. गाबा ने हनुमान सेवा समिति को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। डा. गाबा ने एक नया सिलाई सेंटर खोलने की घोषणा भी की जो संस्था द्वारा संचालित किया जाएगा। समाजसेवी अश्विनी सिंगला व तिलक राज धीमान ने रक्तदाताओ को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। अपोलो लैब द्वारा लगाए कैंप का उद्घाटन जिलाध्यक्ष राजेश सपरा द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शिविर में निश्चल चौधरी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर अशोक मेहंदीरता, देविंद्र सिंह, नरेंदर गर्ग, संदीप राय, अनिल गर्ग, रोहित गर्ग, भारत गर्ग, रमेश गोयल, मनोज अग्रवाल, संतोष कुमार बंसल,नवीन गोयल, संदीप गोयल, रवि सेठी, रविंद्र बतरा, मेहरचंद गुप्ता, राहुल बंसल, मनीष गर्ग, आशीष मित्तल आदि  भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×