मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशियाई एथलेटिक्स  में ‘हनुमान’ शुभंकर

08:29 AM Jul 12, 2023 IST

बैंकॉक, 11 जुलाई (एजेंसी)
भगवान हनुमान बुधवार से यहां शुरू हो रही एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आधिकारिक शुभंकर होंगे। यह चैम्पियनशिप उपमहाद्वीपीय नियामक इकाई की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित की जा रही है।
एशियाई एथलेटिक्स संघ ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हनुमान ने राम की सेवा में असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन किया, जिसमें गति, शक्ति, साहस और बुद्धि शामिल हैं। इसके अलावा उनकी सबसे बड़ी क्षमता उनकी अपार निष्ठा और भक्ति थी।’ इसमें कहा गया, ‘25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 का ‘लोगो’ इसमें भाग ले रहे खिलाड़ियोंं, उनके कौशल, टीमवर्क, चपलता, प्रतिबद्धता और खेल भावना को दर्शाता है।’ इस चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम शनिवार की रात दिल्ली और बेंगलुरू से रवाना हुई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘हनुमान’एथलेटिक्स एशियाईशुभंकर