For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चमेली वन धाम में मनाया हनुमान जन्मोत्सव

08:11 AM Apr 13, 2025 IST
चमेली वन धाम में मनाया हनुमान जन्मोत्सव
चमेली वन धाम में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन।-निस
Advertisement

होडल (निस)

Advertisement

होडल उपमंडल में हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को अनेकों मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । होडल भुलवाना स्थित चमेली वन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था व सुबह हनुमान जी की आरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद होडल के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। एशियन अस्पताल फरीदाबाद के डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीजों के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, जनरल रोगों की जांच करके उनको दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर मंदिर के महंत घनश्याम वशिष्ठ उर्फ कान्हा भैया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का एक विशेष महत्व है। आज हनुमान जन्मोत्सव पर चमेली वन धाम जहां पर की भगवान हनुमान की साक्षात मूर्ति स्थित है, वहां पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आज शाम को 13 अप्रैल रविवार को मशहूर गायक चित्र विचित्र के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आज चमेली वन धाम में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के हजारों नर, नारियों ने भाग लेकर के प्रसाद ग्रहण किया।।

Advertisement
Advertisement
Advertisement