श्री सालासर बालाजी धाम पंचकूला में आज मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
पंचकूला, 11 अप्रैल (हप्र)।
हनुमान जन्मोत्सव इस बार पंचकूला में श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता का अद्वितीय उत्सव बनने जा रहा है। सेक्टर 12ए स्थित संकट मोचन श्री सालासर बालाजी धाम में शनिवार को यह पर्व पूरे उल्लास और आस्था के साथ मनाया जाएगा, जहां सबसे विशेष बात यह है कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि स्वयं ‘बालाजी महाराज’ होंगे।
धाम ट्रस्ट के प्रधान राकेश जगोता ने बताया कि इस अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। विशेष उल्लेखनीय है कि इस धाम का निर्माण कार्य 31 मार्च को नववर्ष विक्रम संवत के शुभ दिन नींव पूजन के साथ प्रारंभ हो चुका है। मंदिर निर्माण में समाज के कोने-कोने से श्रद्धालु दान और श्रमदान के माध्यम से अपना योगदान दे रहे हैं। यह केवल एक ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि श्रद्धा और भक्ति से रचा जा रहा भावनाओं का तीर्थ बनता जा रहा है।