For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hansi News : हांसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बेटा ललित बना आईपीएस, सरकारी स्कूल से की पढ़ाई

04:29 PM Apr 23, 2025 IST
hansi news   हांसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बेटा ललित बना आईपीएस  सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र सैनी ललित को सम्मानित करते हुए
Advertisement

हांसी , 23 अप्रैल (पंकज नागपाल/निस)

Advertisement

Hansi News : हांसी उपमंडल के सैनीपुरा गांव में एक नई मिसाल कायम हुई है। चतुर्थ श्रेणी से रिटायर कर्मचारी के बेटे ललित ने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है।

वह अपने गांव से यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं। ललित की प्रारंभिक शिक्षा ढाणी पाल के सरकारी स्कूल से हुई। उन्होंने आगे की पढ़ाई हांसी और दिल्ली से पूरी की। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को जीवंत रखा। यह उनका पांचवा यूपीएससी इंटरव्यू था और लगातार प्रयासों के बाद उन्हें सफलता मिली।

Advertisement

सफलता की खबर मिलते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटीं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र सैनी ने ललित के घर जाकर उनका सम्मान किया। ललित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को दिया है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि मजबूत इरादों और सच्ची मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

ललित के माता पिता को बेटे पर नाज...

ललित के माता पिता को बेटे की सफलता पर नाज है। ललित के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से पढ़ाई में अच्छा था। उन्होंने कभी उस पर दबाव नहीं डाला। बल्कि हमेशा पढ़ाई में आगे बढ़ने का हौसला दिया। ललित के पिता चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त हैं और मां गृहिणी हैं। सैनीपुरा के लिए यह गर्व का क्षण है। ललित अब उन सभी ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं, जो बड़े सपने देखने से कतराते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement