मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hansi News: महिला को लापरवाही पड़ी भारी, गैस खुला छोड़ आई बाहर, घर में लगी भीषण आग

11:28 AM Feb 28, 2025 IST
मौके पर पहुंची पुलिस। निस

पंकज नागपाल/निस, हांसी, 28 फरवरी

Advertisement

Hansi News: यहां के न्यू सुभाष नगर में शुक्रवार सुबह एक मकान में रसोई गैस से आग लग गई। घटना करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है, जब मकान मालिक मोनिका रसोई में खाना बना रही थीं। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

मोनिका ने बताया कि वह कुछ देर के लिए गैस चालू कर बाहर गई थीं, इसी दौरान रसोई से धुआं उठता देखा। जब वह अंदर पहुंचीं तो आग तेजी से फैल रही थी। घबराकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी।

Advertisement

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक रसोई में रखा सामान और आसपास का क्षेत्र जलकर राख हो चुका था।

मोनिका का कहना है कि आग से कितना नुकसान हुआ, इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Advertisement
Tags :
Fire in HansiHansi Newsharyana newsHindi NewsLPG Fireरसोई गैस में आगहरियाणा समाचारहांसी में आगहांसी समाचारहिंदी समाचार