मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hansi News : रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा; ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिजन बोले-सुनने में थी परेशानी

05:43 PM Jun 27, 2025 IST

पंकज नागपाल/हांसी , 27 जून

Advertisement

Hansi News : हांसी सामान्य अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक रेल दुर्घटना का दर्दनाक मामला सामने आया है। हांसी-भिवानी रेलखंड एक हादसा हो गया, जिसमें एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा औरंगानगर और जीता खेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बेटों ने की शव की पहचान

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भिवानी के गांव मिलकपुर के रामकिशन के रूप में हुई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि रामकिशन के शरीर के टुकड़े दूर दूर जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी हांसी की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। जीआरपी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उसके बेटों द्वारा की गई।

Advertisement

ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया

मृतक के पोते हितेश ने बताया कि उनके दादा रामकिशन सुबह खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तो अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। रामकिशन को सुनने में भी थोड़ी कठिनाई थी, जिससे संभवतः उन्हें ट्रेन की आवाज समय रहते सुनाई नहीं दी।

जीआरपी ने परिजनों को सौंपा शव

सूचना के बाद जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल हांसी भिजवाया। इसके बाद मृतक के बेटों के बयान दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, ताकि वे शव का अंतिम संस्कार कर सकें।

पुलिस का जनता से आह्वान

जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पार करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को अकेले रेलवे लाइन पार करने से रोकना चाहिए।इस हृदयविदारक हादसे से गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHansi Accident NewsHansi Newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार