For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hansi News: हांसी में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

09:37 AM Apr 01, 2025 IST
hansi news  हांसी में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत
Advertisement

हांसी, 1 अप्रैल (निस)

Advertisement

Hansi News: हांसी में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। हांसी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार को सूचना दी की हांसी से सातरोड रोड रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवाया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक व्यक्ति के शव के चीथड़े उड़ गए और उसके शरीर के अंग दूर-दूर तक रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े हुए थे। व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार हुए ट्रेन की चपेट में आ गया।

Advertisement

कृष्ण कुमार ने बताया कि लगभग 45 वर्षीय इस व्यक्ति ने भगवा कपड़े धारण कर रखे हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह साधु बाबा था, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास किसी तरह की कोई आईडी भी बरामद नहीं हुई जिससे उसकी पहचान हो सके।

72 घंटे के लिए शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखा गया है। अगर शिनाख्त नहीं हो पाती तो शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा किया जाएगा। जीआरपी ने इस की तस्वीर आसपास के क्षेत्र में भी पहचान के लिए भेज दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement