मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hansi News-प्राइवेट स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे शिक्षक

04:00 AM Feb 26, 2025 IST
हांसी में मंगलवार को आग से जलती स्कूल बस। -निस
हांसी, 25 फरवरी (निस)मंगलवार को शाम चार बजे के करीब एक प्राइवेट स्कूल बस में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान स्कूल बस में सवार अध्यापक व स्टाफ सदस्यों ने जलती बस से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम चार बजे के करीब डाटा गांव में स्थित एक निजी स्कूल की बस में हांसी गीता चौक के नजदीक अचानक आग लग गई।

Advertisement

बस स्कूल के स्टाफ को उनके घर छोड़ने के लिए जा रही थी। आग की लपटें उठती देख बस सवार जल्दी से बाहर निकल गये और बड़ी घटना होने से बच गयी। इन लोगों को चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल में भी ले जाया गया। जहां सभी काे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंची तब तक स्कूल बस पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस और दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रविन्द्र सांगवान, खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement

 

Advertisement