स्पेन में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हैंडबॉल खिलाड़ी गुरमीत का चयन
कलायत, 5 मार्च (निस)
आक्टवेरा स्पेन में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत की सभी यूनिवर्सिटी से आए खिलाड़ियों में से भारतीय यूनिवर्सिटी की टीम में कलायत के शिक्षा भारती विद्या निकेतन के हैंडबॉल खिलाड़ी गुरमीत निवासी गांव सुरता खेड़ा का चयन भारतीय यूनिवर्सिटी की टीम में हुआ। विद्यालय के चेयरमैन कुलदीप सिंह, निदेशक जितेंद्र सिंह, खेल निदेशक वीरेंद्र सिंह व प्रिंसिपल श्रीकांत आर्यन ने बताया कि हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए इन खिलाड़ियों का चयन महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम केरल में हुआ। उन्होंने बताया कि गुरमीत ने वर्ष 2016-17 तक शिक्षा भारती विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की तथा उसके बाद से ही विद्यालय की हैंडबॉल खेल नर्सरी में प्रशिक्षण ले रहा था। उन्होंने बताया कि आक्टवेरा स्पेन में 26 से 30 जून 2024 स्पेन में होने वाली हैंडबॉल चैंपियनशिप में गुरमीत भारत की टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गुरमीत हरियाणा प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर व जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में कई बार मेडल जीत चुका है।