For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी के उपचुनाव में नहीं दिखेगा ‘हाथ’, साइकिल का देगा साथ

06:41 AM Oct 25, 2024 IST
यूपी के उपचुनाव में नहीं दिखेगा ‘हाथ’  साइकिल का देगा साथ
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने संविधान, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने तथा सपा के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर लड़ रहे प्रत्याशियों का समर्थन करने का फैसला किया है। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि समाज, प्रदेश और देश हित में यह निर्णय लिया गया है। पांडे ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तथा केसी वेणुगोपाल के साथ चर्चा की गई। आज जिस तरह से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है और जिस उद्देश्य से ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया गया था, उसे देखते हुए आज अपने संगठन और पार्टी को बचाने का समय नहीं है, बल्कि संविधान बचाने, सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बचाने का है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। ‘इंडिया’ गठबंधन यानी सपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा समर्थन करेगी।’ पांडे ने दावा किया कि अगर आज भाजपा को नहीं रोका गया तो संविधान, सौहार्द और भाईचारा खतरे में पड़ जाएगा।

Advertisement

संविधान, आरक्षण बचाना है : अखिलेश

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ अपनी एक फोटो साझा की और कहा कि दोनों दलों ने संविधान, आरक्षण और सौहार्द को बचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमने यह ठाना है, संविधान, आरक्षण, सौहार्द बचाना है। बापू-बाबासाहेब-लोहिया के सपनों का देश बनाना है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement