मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीजीआईएमईआर में 'हैंड हाइजीन वीक' की धमाकेदार शुरुआत, जान बचाने का है एक सरल तरीका!

08:15 PM May 05, 2025 IST
पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल, गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के साथ विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के अवसर पर।

चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)
जब बात स्वास्थ्य की आती है, तो छोटे-छोटे कदम बड़ी सुरक्षा दे सकते हैं। इसी सोच के साथ, पीजीआईएमईआर ने आज विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के मौके पर हैंड हाइजीन वीक का उद्घाटन किया। इस वर्ष की थीम "It might be gloves: It is always hand hygiene" ने यह संदेश दिया कि भले ही दस्ताने पहनें, लेकिन हाथों की स्वच्छता कभी भी अनदेखी नहीं हो सकती।

Advertisement

पीजीआईएमईआर की हॉस्पिटल इन्फेक्शन कंट्रोल कमेटी द्वारा आयोजित इस अभियान का उद्देश्य अस्पतालों में संक्रमण को नियंत्रित करना और मरीजों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
मुख्य अतिथि प्रो. विवेक लाल, निदेशक, पीजीआई ने कहा, "हाथ धोना एक छोटा कदम है, लेकिन यह मरीजों की सुरक्षा में बड़ा बदलाव ला सकता है। यह हमारे स्वास्थ्य तंत्र की मजबूत नींव है।"

इस अवसर पर प्रो. विपिन कौशल, चिकित्सा अधीक्षक, ने भी पीजीआई की यह संस्कृति पूरी तरह से अपनाने की सराहना की। उन्होंने बताया, “हाथ स्वच्छता अब हमारी नीति नहीं, बल्कि एक आदत बन चुकी है।”

Advertisement

पीजीआई ने उन विभागों को सम्मानित किया जिन्होंने इस पहल में शानदार योगदान दिया, जिसमें बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट और नवजात ICU प्रमुख हैं।

हैंड हाइजीन वीक के दौरान होने वाली गतिविधियां:

Advertisement