सैक्टर में अतिक्रमण के खिलाफ चला हथौड़ा
जगाधरी, 8 जनवरी (हप्र)
जगाधरी के सेक्टर 17 में जिमखाना क्लब रोड से बुधवार को कोठियों के बैक गेट पर बनाई गई ग्रीनरी के कब्जे को प्रशासन द्वारा हटाया गया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान सेक्टर 17 थाना पुलिस के अलावा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। सेक्टर -17 में जिमखाना क्लब रोड को दोनों तरफ से चौड़ा करने का काम शुरू किया गया है। दोनों तरफ सड़क को 8 मीटर के लगभग चौड़ा किया जाना है। इस सड़क को सुंदरीकरण में शामिल किया गया है। इस कार्य के लिए प्राधिकरण की ओर से बीते माह में इन लोगों को नोटिस दिए गए थे। नोटिस देने के बाद कुछ ही लोगों ने गेट बंद किए थे। ग्रीनरी नहीं हटाई थी। जो कार्य में बाधा बना है। इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रशासनिक टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची। टीम ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विरोध नहीं किया गया।