मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुनारिया कलां में 5 अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

07:30 AM Jun 06, 2025 IST

रोहतक, 5 जून (निस)
जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण व कॉलोनियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जिला के गांव सुनारिया कलां में विकसित की जा रही 4 अवैध कॉलोनी में 10 नींव, 5 चारदीवारी, कच्चा व पक्का रोड़ नेटवर्क, सीवरेज लाइन तथा पानी की लाइन तथा 5 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया, अवैध कालोनी व निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा। अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध कालोनी निर्माण में निवेश न करें। ऐसी कालोनियों व निर्माण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया
जाता है।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी।

Advertisement

Advertisement