8 एकड़ में 2 अवैध कॉलोनियों पर चला हथौड़ा
06:56 AM Jan 16, 2025 IST
Advertisement
करनाल, 15 जनवरी (हप्र)
जिला योजनाकार की टीम द्वारा बुधवार को करनाल शहर के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग स्थानों पर 8 एकड़ में काटी जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को ढहाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा। जिला योजनाकार ने बताया कि बुधवार को सैदपुरा गांव में मेहता फार्म के सामने 1.5 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में एक निर्माणाधीन दुकान,सभी सीवर नेटवर्क, सभी कच्ची सड़कों को तोड़ा गया।
इसी तरह काछवा गांव के बस स्टैंड के पास एक अवैध कॉलोनी जो कि 6.5 एकड़ में काटी जा रही थी। उस कॉलोनी में सभी सीवरेज नेटवर्क, कच्ची सड़कों को ढहाया गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। जिला योजनाकार ने बताया कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट आदि न खरीदें ओर नहीं निर्माण करें। अगर कोई ऐसा करेगा तो तोड़फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement