For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हमीरपुर की बेटियों ने बीएचयू में जानी शिक्षण प्रणाली, सारनाथ में लिया स्तूपों का ज्ञान

07:51 AM Aug 04, 2023 IST
हमीरपुर की बेटियों ने बीएचयू में जानी शिक्षण प्रणाली  सारनाथ में लिया स्तूपों का ज्ञान
वाराणसी में बृहस्पतिवार को भ्रमण के दौरान प्रसन्न मुद्रा में हमीरपुर की बेटियां।
Advertisement

हमीरपुर, 3 अगस्त (निस)
केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा चलायी जा रही सांसद भारत दर्शन योजना के हमीरपुर की 21 मेधावी छात्राअों ने तीसरे दिन की शुरुआत श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के अवलोकन व बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन-अर्चन से की। बेटियों ने कहा कि वाराणसी आकर उन्हें अपने सनातन धर्म को गहराई से समझने का मौका मिल रहा है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात सभी बेटियों ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय व उसकी शिक्षण प्रणाली को गहराई से समझा। बीएचयू के बाद बेटियों ने बनारस के पौराणकि घाट पर क्रूज से मां गंगा की मनमोहक आरती देखी। बेटियों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मां गंगा की सफाई हेतु चलायी जा रही नमामि गंगे योजना के बारे में भी जानकारी हासिल की। मां गंगा की आरती से पूर्व बेटियाें ने सारनाथ में भगवान बुद्ध व बौद्ध धर्म से जुड़े स्तूपों को जाना व समझा। ऐसा माना जाता है कि बोध गया में ज्ञान प्राप्ति के पश्चात भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश यहीं दिया था।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये यात्रा बेटियों को भारत की गौरवशाली विरासत, धर्म-संस्कृति को निकटता से जानने का अवसर दे रही है। इससे बेटियों के स्वावलंबन की डगर काफी आसान होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement