हमीरपुर : कांग्रेस का बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जिला मुख्यालय पर हल्ला-बोल
कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 5 अगस्त
जिला मुख्यालय पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार के नेतृत्व में रैली निकालकर रोष व्यक्त किया और उपायुक्त कार्यालय के बाहर कुछ देर तक यातायात रोक कर महंगाई व बेरोजगारी पर हल्ला बोला। प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने नेताओं को वहां से हटाने के लिए जोर जबरदस्ती भी की। पुलिस ने विधायक इंद्र दत्त लखन पाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलविंदर सिंह बबलू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट रोहित शर्मा सहित अन्य नेताओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई। पुलिस और कार्यकर्ताओं की झड़प के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की शर्ट्स भी फट गई और कुछ के हाथों से खून भी निकल आया। इन सभी नेताओं ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने के आरोप तक लगाए। नेताओं के गिरफ्तारी के बाद भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन करते रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि जब देश में बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सवाल किए जा रहे थे तो उन्हें ईडी द्वारा बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के रवैया के चलते हैं कांग्रेस पार्टी आज सड़कों पर उतर कर विरोध जता रही है और पार्टी कार्यकर्ता आगे भी इस तरह के आंदोलन करती रहेगी जब तक सरकार जाग नहीं जाती। कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सदर पुलिस थाने में भी नारेबाजी का दौर जारी रखा। इस दौरान पुलिस गिरफ्तारी में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के जबरन गाड़ी में डालने के दौरान चोटिल होने के भी आरोप लगाए।