मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hamirpur Accident : खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस की फुर्ती ने बचाई 2 वर्षीय बच्ची की जान

06:49 PM Jul 05, 2025 IST

हमीरपुर, 5 जुलाई (कपिल बस्सी)

Advertisement

Hamirpur Accident : सुजानपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत जोल ललबरी में गत रात्रि एक दर्दनाक हादसा पेश आया। मनसुख नामक व्यक्ति, जो बिहार का रहने वाला था, अपनी 2 वर्षीय बेटी को लेकर घर की ओर लौट रहा था। रास्ता संकरा और फिसलन भरा होने के कारण उसे मोटरसाइकिल से उतरना पड़ा। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जो मोटरसाइकिल चला रहा था।

खराब रास्ता देखकर मोटरसाइकिल चालक ने मनसुख से कहा कि वह थोड़ा पीछे-पीछे पैदल चले और वह खुद आगे जाकर इंतजार करेगा लेकिन जब आगे रास्ता साफ हुआ और मोटरसाइकिल सवार ने पीछे मुड़कर मनसुख को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। संदेह होने पर उसने वापस जाकर देखा तो मनसुख दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान उसे खाई में गिरने का अंदेशा हुआ और उसने तुरंत स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया।

Advertisement

इसके बाद पुलिस थाना को भी जानकारी दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खाई में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खाई गहरी और दुर्गम थी, जिससे रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आईं। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन पर कॉल करना शुरू किया और कॉल की आवाज तथा मोबाइल की लाइट की सहायता से गिरने के स्थान का पता लगाया।

जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि मनसुख की मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी दो साल की बेटी उसके सीने पर लेटी हुई थी और उसकी सांसें चल रही थीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया। बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन समय पर बचाव से उसकी जान बच गई।

थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज करके व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवारजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदना की सराहना की जा रही है, क्योंकि अगर रात में रेस्क्यू नहीं होता तो बच्ची की जान भी जा सकती थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal PradeshHimachal Pradesh accidentHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहमीरपुरहिंदी समाचार