मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel Hamas ceasefire: हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की वार्ता के लिए तैयार

01:55 PM Feb 27, 2025 IST
दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में हमास और इस्राइल के बीच युद्धविराम और बंधकों-कैदियों की अदला-बदली के समझौते के तहत इस्राइली जेल से रिहा होने के बाद मुक्त किए गए फिलिस्तीनी कैदियों के आगमन पर एक महिला प्रतिक्रिया व्यक्त करती हुई। रॉयटर्स

खान यूनिस, 27 फरवरी (एपी)

Advertisement

Israel Hamas ceasefire: हमास ने इस्राइल द्वारा कैद किए गए 600 से अधिक फलस्तीनियों की रिहाई के बदले चार बंधकों के शव सौंपने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण पर वार्ता करने के लिए तैयार है।

दोनों पक्षों के बीच इस सप्ताह के अंत में खत्म होने जा रहे एक संघर्ष विराम समझौते के तहत कैदियों-बंधकों की अदला-बदली का यह अंतिम चरण था। दूसरे चरण पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है। इस चरण के तहत हमास को कैदियों की रिहाई और एक स्थायी युद्ध विराम के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना है।

Advertisement

बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इस्राइली समूह ने कहा कि बृहस्पतिवार को तड़के सौंपे गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है। बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने कहा कि ओहद याहलोमी, इत्ज़ाक एल्गराट और श्लोमो मंत्ज़ूर के शव इज़राइल को लौटा दिए गए हैं।

‘होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम' ने बताया कि ओहाद याहालोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर, साशी इदान के शवों की पहचान हो गई है। हमास ने एक बयान में कहा कि इस्राइल के लिए शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने का “एकमात्र तरीका” बातचीत और समझौते का पालन करना है। समूह ने चेतावनी दी कि युद्धविराम से पीछे हटने का कोई भी प्रयास “बंधकों और उनके परिवारों के लिए और अधिक पीड़ादायक होगा।”

हमास ने पुष्टि की है कि 600 से अधिक कैदियों को बीती रात रिहा कर दिया गया है। इस्राइल की कैद से आजाद हुए व्यक्ति दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में बसों से उतरने के बाद कृतज्ञता दिखाते हुए घुटनों के बल बैठ गए। वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर में रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने कैदियों का स्वागत किया।

Advertisement
Tags :
Hamas NewsHindi NewsIsrael Hamas ceasefireIsrael Newsइस्राइल समाचारइस्राइल हमास संघर्ष विरामहमास समाचारहिंदी समाचार