Israel Hamas ceasefire: हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की वार्ता के लिए तैयार
खान यूनिस, 27 फरवरी (एपी)
Israel Hamas ceasefire: हमास ने इस्राइल द्वारा कैद किए गए 600 से अधिक फलस्तीनियों की रिहाई के बदले चार बंधकों के शव सौंपने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण पर वार्ता करने के लिए तैयार है।
दोनों पक्षों के बीच इस सप्ताह के अंत में खत्म होने जा रहे एक संघर्ष विराम समझौते के तहत कैदियों-बंधकों की अदला-बदली का यह अंतिम चरण था। दूसरे चरण पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है। इस चरण के तहत हमास को कैदियों की रिहाई और एक स्थायी युद्ध विराम के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना है।
बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इस्राइली समूह ने कहा कि बृहस्पतिवार को तड़के सौंपे गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है। बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने कहा कि ओहद याहलोमी, इत्ज़ाक एल्गराट और श्लोमो मंत्ज़ूर के शव इज़राइल को लौटा दिए गए हैं।
‘होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम' ने बताया कि ओहाद याहालोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर, साशी इदान के शवों की पहचान हो गई है। हमास ने एक बयान में कहा कि इस्राइल के लिए शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने का “एकमात्र तरीका” बातचीत और समझौते का पालन करना है। समूह ने चेतावनी दी कि युद्धविराम से पीछे हटने का कोई भी प्रयास “बंधकों और उनके परिवारों के लिए और अधिक पीड़ादायक होगा।”
हमास ने पुष्टि की है कि 600 से अधिक कैदियों को बीती रात रिहा कर दिया गया है। इस्राइल की कैद से आजाद हुए व्यक्ति दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में बसों से उतरने के बाद कृतज्ञता दिखाते हुए घुटनों के बल बैठ गए। वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर में रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने कैदियों का स्वागत किया।