मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमारा प्यार हिसार ने दीवार को पेंट से निखारा

08:19 AM May 19, 2025 IST
िहसार में दीवार को चमकाती ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम। -हप्र

हिसार (हप्र)

Advertisement

ग्रीष्म के मौसम में सुबह से ही तप रहे सूरज की तेज धूप भी ‘हमारा प्यार हिसार’ के जज़्बे को नहीं रोक सकी। इस बार लक्ष्य था सेक्टर 15 की एक लंबी और फीकी पड़ चुकी दीवार। टीम के सभी सदस्यों ने दीवार की सफाई के साथ रंगों की बौछार, ब्रश की थापें और आपसी तालमेल से इसे चमका दिया। राह चलते लोग रुककर कौतूहल से यह दृश्य निहार रहे हैं। कई टीम के काम की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ मोबाइल में इन यादों को कैद कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में आज का अभियान पूरा हुआ।

Advertisement
Advertisement