For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘हमारा प्यार-हिसार’ ने समर्पित की पेंटिंग

08:18 AM Mar 10, 2025 IST
‘हमारा प्यार हिसार’ ने समर्पित की पेंटिंग
हिसार में रविवार को सार्वजनिक दीवारों पर पेंटिंग करती ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम। -हप्र
Advertisement

हिसार (हप्र)

Advertisement

‘हमारा प्यार हिसार’ के वॉलंटियर ने रविवार को दिन की शुरुआत अपने नियमित पेंटिग अभियान के साथ की। सदस्यों ने आज एक बार फिर पीएलए की लंबी दीवार पर सुंदर कलाकृतियां बनाने का कार्य जारी रखा। कुछ कलाकार साथियों ने पक्षियों, तितलियों और फूलों की सुंदर ड्राइंग बनाई तो कुछ ने उनमें रंग भरने का कार्य किया। गौरतलब है कि संस्था के संस्थापक सदस्य सुशील खऱींटा के पिता का 7 मार्च को स्वर्गवास हो गया था और उनकी इच्छानुसार उनके पार्थिव शरीर का देहदान अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में किया गया। उनकी याद में आज का पेंटिंग अभियान समर्पित रहा और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। रविवार की गतिविधि में पैरा एथलीट दिलबाग भी शामिल हुए। दिलबाग ने दुबई में लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और रेस में थाईलैंड में ब्रांच मेडल प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement