मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सिरसा में हलोपा को मिला इनेलो-बसपा का साथ

10:52 AM Sep 13, 2024 IST
सिरसा में शुक्रवार को हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा की उपस्थिति में गठबंधन का ऐलान करते इनेलो नेता अभय चौटाला। -हप्र

सिरसा, 12 सितंबर (हप्र)
प्रदेश की सियासत में आज बड़ा सियासी धमाका हुआ। एक नए राजनीतिक गठबंधन ने सिरसा के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति में नए समीकरणों को जन्म दिया है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने आज हरियाणा लोकहित पार्टी(हलोपा) से गठबंधन का ऐलान किया। पहले से ही इनेलो का बसपा से गठबंधन है। अब इस गठबंधन में हरियाणा लोकहित पार्टी भी शामिल हो गई है। इनेलो नेता अभय चौटाला आज श्री बाबा तारा कुटिया पहुंचे। यहां उन्होंने हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के साथ मुलाकात की। अभय चौटाला ने जोर देकर कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा से उनका पुराना भाईचारा है और आज तीनों पार्टियों के समर्थक एकजुट होकर हरियाणा की राजनीति में एक नया अध्याय लिखने जा रहे हैं। अभय चौटाला ने दावा किया कि सिरसा जिला की पांचों सीटें गठबंधन जीतने का काम करेगा। साथ ही हरियाणा में भी बदलाव लाएगा। उन्होंने गोपाल कांडा के नामांकन कार्यक्रम में उमड़े अपार जनसमूह का आभार जताया। पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि जो लोग अवसरवादी बनकर कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए, जनता उन्हें सबक सिखाएगी। इस अवसर पर श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने श्री बाबा तारा कुटिया पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का स्वागत किया।

Advertisement

गोपाल कांडा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने आज समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। गोपाल कांडा की नामांकन जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया से हुआ। एचएलपी सुप्रीमो गोपाल कांडा एक रथ पर सवार थे। लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। यहां पहुंचकर गोपाल कांडा ने हरियाणा लोकहित पार्टी की ओर से सिरसा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Advertisement
Advertisement