मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली सरकार के आधे कर्मचारी घर से काम करेंगे

06:42 AM Nov 21, 2024 IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसी)
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के चिंताजनक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने निजी कार्यालयों, उद्योगों और व्यवसायों से भी प्रदूषण संकट कम करने में मदद के लिए इसी तरह के उपाय लागू करने का आग्रह किया। स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, सार्वजनिक परिवहन, अग्निशमन सेवाएं, कानून प्रवर्तन, बिजली आपूर्ति और आपातकालीन प्रतिक्रिया जैसी आवश्यक सेवाएं पूरी क्षमता से काम करना जारी रखेंगी।
दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली हवा व प्रदूषण चरम पर रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 426 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सुझाव दिया कि निजी संस्थाएं व्यस्त समय के दौरान वाहनों की भीड़ कम करने के मद्देनजर कार्यालय समय को सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच करने पर विचार करें।
भाजपा सरकारों पर निशाना प्रदूषण को लेकर गोपाल राय ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों की आलोचना की। राय ने कहा, ‘दिल्ली भाजपा शासित राज्यों से घिरी हुई है और उनकी सक्रिय कार्रवाई की कमी हमें प्रभावित कर रही है। मैं उनसे (राज्यों) आग्रह करता हूं कि वे प्रदूषण से निपटने के प्रयासों में भाग लें, जैसा कि दिल्ली सरकार कर
रही है।’

Advertisement

Advertisement