मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

निडाना में बनायी आधी गली, डीसी को शिकायत

10:39 AM Sep 10, 2024 IST
निडाना गांव में अधूरी बनी गली और इसके बीच डाले गए कटे पेड़। -हप्र

जींद, 9 सितंबर(हप्र)
जींद के निडाना गांव की एक महिला ने अपने घर के आगे बंद की गई गली को खुलवाने और गली का निर्माण पूरा करवाने के लिए सोमवार को दूसरी बार डीसी का दरवाजा खटखटाया।
डीसी कार्यालय में दी शिकायत में महिला राकेश ने कहा कि गांव में सरपंच ने पंचायत सदस्य के घर तक गली का निर्माण करवा कर आगे निर्माण बंद करवा दिया। निर्माण बीच में बंद होने से उसके घर तक जाने का रास्ता बंद हो गया है। यहां कीकर के छड़े डालकर रास्ता बंद किया गया है। महिला ने डीसी से गुहार लगाई कि इस अधूरी गली का निर्माण उसके घर तक पूरा करवाया जाए। डीसी कार्यालय ने मामला जांच और कार्रवाई के लिए पंचायत विभाग को भेजा है। निडाना गांव के सरपंच भूप से बात की गई तो सरपंच ने कहा कि वह गाली को आर-पार निकलवाना चाहते हैं, लेकिन शिकायतकर्ता इस बात पर अड़ी है कि गली केवल उसके मकान तक बने, आगे नहीं। शिकायतकर्ता के मकान के लिए दूसरा रास्ता भी जाता है। सरपंच ने कहा कि उसका किसी से कोई विरोध नहीं है। वह गांव में जनहित में काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोपों को निराधार बाताया।

Advertisement

Advertisement