मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हकृवि खरीफ कृषि मेला किसानों ने खरीदे 42.26 लाख रुपये के बीज

10:58 AM Mar 20, 2024 IST
हिसार में हकृवि के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टॉल के अधिकारियों व विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए। -हप्र

हिसार, 19 मार्च (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खरीफ कृषि मेला में हरियाणा सहित दिल्ली, पंजाब, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश व अन्यराज्यों से 67 हजार, 360 किसानों ने प्रतिभागिता की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि मेले में किसानों ने करीब 42.26 लाख रुपये के खरीफ फसलों व सब्जियों की उन्नत व सिफारिशशुदा किस्मों के प्रमाणित बीज तथा करीब 78 हजार, 100 रुपये के फलदार पौधे व सब्जियों के बीज खरीदे। बीज के अलावा किसानों ने 8900 रुपये के जैव उर्वरक तथा 20 हजार रुपये का कृषि साहित्य भी खरीदा। इस अवसर पर किसानों ने विश्वविद्यालय की ओर से मिट्टी व पानी जांच के लिए की गई व्यवस्था का भी लाभ उठाया। संयुक्त निदेशक विस्तार डॉ. कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मेले में कृषि-औद्योगिक प्रदर्शनी में कुल 248 स्टॉल लगाई गई। विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि मेले में किसानों को विवि के अनुसंधान फार्म का भ्रमण करवाकर उन्हें वैज्ञानिक विधि से उगाई गई फसलों के प्रदर्शन प्लॉट दिखाए गए।

Advertisement

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टॉल संचालकों को पुरस्कार

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि प्रगतिशील किसान समूह में सुभाष कंबोज, धर्मवीर/श्रीभगवान व राजेश कुमार क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग, कम्युनिटी साइंस/एग्री टूरिज्म, एमबीबी/माइक्रोबायोलॉजी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, सरकारी विभाग/एमएचयू/लुवास/एनजीओ में एमएचयू/आईएफएफडीसी, एचएसडीसी/नेशनल सीड्स, जिला विधिक सेवाएं/सरोज ग्रेवाल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisement
Advertisement