छापेमारी में हेयर सैलून संचालक काबू, नशे की 300 गोलियों व कैप्सूल बरामद
डबवाली (निस) :
सीआईए डबवाली ने गांव टप्पी में छापेमारी कर एक हेयर सैलून संचालक से नशे में प्रयुक्त होने वाली 300 गोलियों व कैप्सूल बरामद किये हैं। जिनमें से 270 गोलियां टेम्पेन्टाडोल व 30 कैप्सूल सिग्नेचर शामिल हैं। आरोपी की पहचान वकील निवासी मलिकपुरा के तौर पर हुई है। सीआईए डबवाली के प्रभारी राजपाल ने बताया कि एक मुखबरी के आधार पर गांव टप्पी में हेयर सैलून पर दबिश दी गयी। सैलून संचालक से नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए। औषधि नियंत्रक अधिकारी द्वारा जांच में उक्त गोलियों व कैप्सूलों के 270 गोलियां टेम्पेन्टा डोल व 30 कैप्सूल सिग्नेचर होने की पुष्टि हुई। सैलून संचालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह उक्त गोलियां शर्मा मेडिकल हाल गांव टप्पी से लेकर आया है। जिस पर मेडिकल संचालक संदीप कुमार निवासी टप्पी को नोटिस दिया गया है।