मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hair Care Tips : मोमोज के साथ मिलने वाली मेयोनीज बालों के लिए वरदान, ऐसे करें इस्तेमाल

03:17 PM Mar 22, 2025 IST

चंडीगढ़, 22 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Hair Care Tips : मोमोज के साथ मिलने वाली मेयोनीज को बालों में इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छा उपाय हो सकता है क्योंकि मेयोनीज में मौजूद तेल और प्रोटीन बालों को मुलायम और स्वस्थ बना सकते हैं। यह बालों को नमी देने में मदद करता है और उन्हें चमकदार बनाता है। चलिए आपको बताते हैं कि बालों के लिए मेयोनीज का कैसे करें इस्तेमाल...

मेयोनीज हेयर मास्क बनाने का तरीका

इसके लिए 2-3 बड़े चम्मच मेयोनीज, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने गीले बालों में जड़ों से लेकर टिप्स तक अच्छी तरह लगाएं। फिर 20-30 मिनट बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें और शैंपू कर लें।

Advertisement

कंडीशनर की तरह करें इस्तेमाल

इसके लिए बालों को हल्का गीला करके मेयोनीज को कंडीशनर की तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर 10-15 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह शैम्पू से धो लें। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आएंगे।

मेयोनीज से बालों को होने वाले फायदे

- मेयोनीज में तेल होता है जो बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है।
- इससे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद मिलती है।
- यह बालों के फ्रिज और रूखापन को कम करता है।
- मेयोनीज में अंडा, सिरका और तेल होते हैं, , जिससे बाल शाइनी और मजबूत होते हैं।
- डैंड्रफ की समस्या है तो मेयोनीज बेहतरीन उपाय है क्योंकि इससे बालों में नमी बनी रहती है। इससे ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।

Advertisement
Tags :
Beauty TipsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDandruffHair CareHair Care TipsHealthy HairHindi Newslatest newsMayonnaise For HairMayonnaise Hair BenefitsMayonnaise Hair Packदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार